14 सितम्बर 2023 हिंदी दिवस की शुभकामनायें

"जन जन की पहचान हैं हिन्दी, भारत माँ की शान हैं हिन्दी "

गतवर्षानुसार इस वर्ष भी 14 सितम्बर को विद्यालय में ‘हिंदी दिवस’ बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया । इसमें कक्षा 1लीं से 12 वीं के विद्यार्थियों ने बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम को शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने कई मनमोहक प्रस्तुतियों से सजाया जैसे – नृत्य नाटिका, गीत, दोहे, काव्य पाठ, नारे, भाषण एवं नुक्कड़ नाटक आदि ।  

      यक़ीनन हमारी राजभाषा हिंदी हमारे देश के संस्कार और संस्कृति का प्रतिबिम्ब और  देश की एकता एवं अखंडता का प्रतीक हैं ।

सरलता है, सबलता है, सहज संस्कार हैं हिंदी, माँ की गोद है हिंदी और पिता का प्यार हैं हिंदी ।।

पिता की डांट से माँ की लोरियों तक, स्कूल की किताबों से यारों की टोलियों तक

जिनसे जो कुछ भी मैंने पाया हैं, हिंदी भाषा ने इन सबमें अपना किरदार निभाया हैं ।।

क्या कहे मात्रभाषा हिंदी ने हमे इंसान बना दिया, शून्य दिया दुनिया को स्वाभिमानी बना दिया

एहसान किये इतने हमपर कैसे गिनवाऊ मैं, ‘अ’ अनपढ़ से शुरू किया और ‘ज्ञ’ से ज्ञानी बना दिया ।।

जिसने सबके मन को जीत लिया ऐसी मनमोहक भाषा है हिंदी

सरल शब्दों में कहा जाए तो जीवन की परिभाषा हैं हिंदी, जीवन की परिभाषा हैं हिंदी ।।

            जय हिन्द !! जय भारती !!